शिशु विकास कार्ड बच्चों के द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को ध्यान में रख कर भरा जाएगा। बच्चों को खेलते हुए देख कर उसका अवलोकन करें कि शिशु विकास कार्ड अनुसार बच्चा गतिविधियां कर पा रहा है या नहीं। माह में जब भी आपको लगता है कि बच्चा गतिविधि काॅलम में दर्शाए अनुसार गतिविधि कर पा रहा है, उसके नाम के कार्ड में उस माह के आगे निम्न चिन्ह बनाएॅ
- बच्चों को खेल-खेल में शाला पूर्व शिक्षा के माध्यम से उचित विकास के लिए वातावरण बनाने के बाद अब जरूरी है कि उनके क्रमिक विकास की नियमित रूप से निगरानी की जाएं। इससे हर बच्चे के विकास की क्रमिक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी तथा अभिभावकों को बच्चे के विकास से अवगत कराया जा सकेगा।
- तीनों आयु समूह के बच्चों को लिए शिशु विकास कार्ड तैयार किए गए हैं। जो आपको प्रत्येक बच्चे के लिए अलग से उपलब्ध कराए जा रहे है ।
- शिशु विकास कार्ड भरने के प्रक्रिया -
- गतिविधि कर पाता है - सही का निशान
- मदद से कर पाता है - +
- नहीं कर पाता है - =
- सुविधा के लिए कार्यकर्ता चाहे तो 3 - 4 वर्ष के बच्चों की जानकारी पहला सप्ताह 4 - 5 वर्ष के बच्चों के लिए दूसरा सप्ताह, तथा 5 - 6 वर्ष के बच्चों के तीसरा सप्ताह निर्धारित कर सकती है।
- प्रत्येक त्रैमास में बच्चे के बारे में अवलोकन के आधार पर कार्यकर्ता अपनी टीप अंकित करेगी।
Home »
शाला पूर्व शिक्षा
» 12 शिशु विकास कार्ड की आवश्यकताएवं संधारण करने का तरीका -
12 शिशु विकास कार्ड की आवश्यकताएवं संधारण करने का तरीका -
prechildeducation
कोई टिप्पणी नहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.